एसटीएफ ने गिरफ्तार किया शातिर बदमाश

Share your love

लोकजन टुडे:- झबरेड़ा व मंगलौर क्षेत्र में करनी थी वारदात
लोकजन टुडे, हरिद्वार: एसटीएफ की एक टीम ने झबरेड़ा व मंगलौर मार्ग से एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस भी मिले हैं। एसटीएफ का दावा है कि वह रोशनाबाद जेल में बंद एक बदमाश के संपर्क में था और किसी की हत्या करने की फिराक में था।
एसटीएफ की पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल के मुताबिक हरिद्वार में तैनात उनकी एक टीम को रोशनाबाद जेल में बंद इंतजार के साथी कभी के बारे में इनपुट मिला था। टीम ने बुधवार को झबरेड़ा मंगलोर मार्ग से एक संदिग्ध को तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम कपिल उर्फ आशु पुत्र बाबूराम निवासी गांव हक़ीमपुरा थाना चरथावल मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया। पड़ताल में सामने आया कि कपिल 2016 से 2019 तक गैंगस्टर व चोरी के मामलों में हरिद्वार जेल में बंद था। जेल में उसकी मुलाकात इंतजार से हुई थी और इंतजार ने उसी दौरान अपने एक दुश्मन को मौत के घाट उतारने का काम उसे सौंपा था। एसटीएफ का दावा है कि इंतजार ने इसके लिए कपिल को तमंचे व कारतूस का इंतजाम कराया था। साथ ही काम होने पर उसे अच्छी खासी रकम देने का वादा भी किया। एसटीएफ की पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल ने बताया कि कपिल के खिलाफ हरिद्वार के बहादराबाद थाने में चोरी के आधा दर्जन व गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज है। कपिल किसकी हत्या करने वाला था, इस बारे में जानकारी जुताई जा रही है। इंतज़ार से भी पूछताछ की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *