Article-370 हटाए जाने का विरोध शुरू, जम्मू-कश्मीर के 9 इलाकों में पत्थरबाजी !

Share your love

जम्मू-कश्मीर:- जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35 A को हटाने के बाद विरोध और हिंसा की छुटपुट खबरें आने लगी हैं. एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक मंगलावर को श्रीनगर के कुछ इलाकों में कुल लोगों ने पत्थरबाजी की है. रिपोर्ट के अनुसार श्रीनगर के करीब 9 जगहों पर पत्थरबाजी की खबरें सामने आई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक हाजी बाग कैंप, सोम्यार मंदिर, इस्लामियां कॉलेज, छोटा बाजार समेत 9 इलाकों में अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी की है.

न्यूज़ वेवसाइट की रिपोर्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर में इस वक्त कड़ी निगरानी रखी जा रही है. बावजूद इसके श्रीनगर में कुछ लोग सड़कों पर हुड़दंग मचाने में सफल हो रहव हैं. बताया जा रहा है कि सब्जी मंडी इलाके में कुछ लड़कों ने पत्थरबाजी की कोशिश की. इसके अलावा 90 फ़ीट रोड, हाजी बाग कैंप, सोम्यार मंदिर, इस्लामियां कॉलेज, छोटा बाजार, हमदानियां ब्रिज, जेवीसी, बेमिना और पॉवर ग्रिड के पास पत्थरबाजी की घटनाएं हुई हैं, बता दें कि इस वक्त में कश्मीर में धारा-144 लगी हुई है. कानूनन एक स्थान पर चार से ज्यादा लोगों के जमा होने पर मनाही है, लेकिन कुछ अराजक तत्व राज्य में अशांति फैलाने पर जुटे हैं. उधर सरकार ने शांति बनाए रखने के लिए संचार के सभी साधनों पर रोक लगा दी है. श्रीनगर में इस वक्त मोबाइल, इंटरनेट, ब्रॉडबैंड  पर रोक लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *