जयवीर सिंह नेगी बने आई एम में के 49 वे कमांडेंट

Share your love

कुलदीप रावत

फोटो भारतीय सैन्य अकादमी के कमांडेंट जयवीर सिंह नेगी



लेफ्टिनेंट जनरल जयवीर सिंह नेगी  ने भारतीय सैन्य अकादमी के 49 में कमांडेंट के रूप आज पदभार संभाला इस दौरान पूर्व कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एसके झा भी मौजूद रहे लेफ्टिनेंट जनरल एसके झा 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गए थे लेफ्टिनेंट जनरल जयवीर सिंह नेगी उत्तराखंड के मूल निवासी हैं वह चमोली जनपद के पोखरी विकासखंड के कमद गांव के निवासी हैं लेफ्टिनेंट जनरल नेगी की प्रारंभिक शिक्षा चमोली के प्राथमिक विद्यालय में ही हुई उनके पिता बैंक में कर्मचारी थे उन्होंने हाईस्कूल और इंटर सहित आगे की पढ़ाई मेरठ से की वर्ष 1977 में उन्होंने रक्षा अकादमी में प्रवेश लिया और 1981 में डोगरा रेजीमेंट में कमीशन प्राप्त किया अपने शानदार करियर में चार दशकों के दौरान उन्होंने भारत और विदेशों में कई महत्वपूर्ण चुनौतीपूर्ण कार्य किए उन्होंने पश्चिमी सेक्टर में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान अपने बटालियन की कमान भी संभाली थी उत्तर पूर्व में काउंटर इमरजेंसी क्षेत्र असम राइफल सेक्टर लद्दाख क्षेत्र में ऊंचाई वाले क्षेत्र में डिवीजन और वेस्टर् सेक्टर में एक स्ट्राइक कोर की व प्रतिष्ठित नेशनल डिफेंस एकेडमी डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज आर्मी वॉर कॉलेज और नेशनल डिफेंस कॉलेज के पूर्व छात्र भी रहे हैं

 

फोटो लेफ्टिनेंट जनरल जयवीर सिंह नेगी और पूर्व कमांडेंट भारतीय सैन्य अकादमी संजय कुमार झा

उन्होंने इन्फेंट्री स्कूल महू और भारतीय सैन्य प्रशिक्षण टीम भूटान में निर्देशआत्मक कार्य भी किया है वह कांगो के संघर्ष क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में तैनात एक भारतीय ब्रिगेड के उप कमांडर और चीफ ऑफ स्टाफ भी रहे हैं उन्होंने इन्फेंट्री स्कूल माउ में एक डिवीजन के कर्नल जनरल स्टाफ सैन्य सचिव की शाखा के रूप में महत्वपूर्ण अनुदेशक पद भी संभाला है लेफ्टिनेंट जनरल जयवीर सिंह नेगी पीवीएसएम एवीएसएम वाईएसएम एसएम से अधिकृत किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *