पेड कोरन्टाइन ने निकाली प्रवासियों की हवा, शुरू हो गई बुकिंग कैंसिल!

Share your love

दिल्ली-देहरादून-पंतनगर के बीच पूर्व संचालित एयर  इंडिया की फ्लाइट सोमवार से शुरू हो गई। अगर आपको याद हो तो कल इसमें दिल्ली से मात्र तीन यात्रियों ने ही सफर किया और पंतनगर से आठ यात्रियों ने देहरादून के लिए उड़ान भरी थी। जिन्हे सभी को पेड क्वॉरेंटाइन किया गया ।सरकार ने ऐसे यात्रियों के लिए पहले ही स्थिति साफ कर दी थी कि हवाई यात्रा से आने वाले यात्रियों को पेड क़वारन्टीन जाएगा । इसी के चलते आज हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या घटने लगी एयरपोर्ट अधिकारियों के द्वारा यही माना जा रहा है कि पेड कोरेन्टाइन की वजह से हवाई यात्रा की बुकिंग कैंसिल कराने के मामले ज्यादा बड़े हैं । बुकिंग कैंसिल की बात करें तो आज मंगलवार को दिल्ली से देहरादून व पंतनगर के लिए 54 टिकट बुक हुए थे, जिनमें 52 यात्रियों ने बुकिंग कैंसिल करवा दी, जबकि पंतनगर से देहरादून व दिल्ली के लिए 39 टिकट बुक हुईं, जिनमें से 33 बुकिंग कैंसिल करवा दी गईं। इसके चलते एयर इंडिया को इस हवाई मार्ग पर फ्लाइट निरस्त करनी पड़ी।एक अनुमान तो यह भी लगाया जा रहा है कि प्रति व्यक्ति अगर 14 दिन की क्वॉरेंटाइन में रहता है जिसमे तकरीबन रहना और खाने का अर्थ तकरीबन 20 से ₹25 हजार रुपए तक आने की संभावना जताई जा रही है ऐसे में हवाई यात्रा करने वाला यात्री इसे एक बड़े बोझ के रूप में भी देख रहा है यह भी एक बड़ी वजह मानकर यात्री अपनी हवाई टिकट कैंसिल करा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *