मन में कुछ करने की लगन हो तो कोई मुश्किल किसी का रास्ता नहीं रोक सकती

Share your love

लोकजन टुडे : तनुज वालिया: हरिद्वार: मन में कुछ करने की लगन हो तो कोई मुश्किल किसी का रास्ता नहीं रोक सकती

https://youtu.be/4Vg3orLAxaQ

हरिद्वार के शिव डेल स्कूल में पढ़ने वाली मीनाक्षी नेगी ने 12वीं कक्षा में हरिद्वार टॉप किया है मीनाक्षी को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 90% अंक प्राप्त हुए हैं मीनाक्षी ने 10वीं कक्षा में 95% अंक हासिल किए थे बड़ी बात यह है कि मीनाक्षी के पिता कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं

https://youtu.be/ee18E-c2W0A

मीनाक्षी की इसी लगन को देखते हुए आज जिलाधिकारी दीपक रावत ने मीनाक्षी के घर पहुंच टॉप करने पर उन्हें गुलदस्ता देकर हौसला अफजाई की डीएम के इस तरह अचानक घर पहुंचने से जहां टॉपर छात्रा उत्साहित नजर आई वहीं उसके परिजन भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं

https://youtu.be/ymxHspDnIC0

तांग हाली से गुजर रहे इस परिवार की बच्ची ने इंटर परीक्षा में टॉप कर साबित कर दिया कि यदि बच्चे में पढ़ने की लगन हो तो कोई भी मुश्किल उसका रास्ता नहीं रोक सकती। मीनाक्षी का कहना है कि वह पढ़ लिखकर डॉक्टर बनना चाहती है और गरीब लोगों का उपचार उसकी प्राथमिकता होगी मीनाक्षी की ऐसी लगन को देखते हुए डीएम दीपक रावत ने पढ़ाई पूरी करने में किसी भी तरह की दिक्कत आने पर हर तरह की मदद करने का आश्वासन दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *