मुख्यमंत्री बदलाव की सूचना थी अफवाह

Report By:कुलदीप रावत

LokJan Today: उत्तराखण्ड ने मुख्यमंत्री के बदलने की अफ़वाहों के बीच सीएएम त्रिवेन्द्र सिंह का बयान सामने आया है सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि ये सब सामान्य राजनीति का हिस्सा है इस तरह की अफवाहे कोई मायने नही रखती

उत्तराखण्ड की सियासत में कुछ दिनों से मुख्यमंत्री के बदले जाने की चर्चाएं राजनीति में हलचल मचा रही थी  शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था  जल्द ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाया जा सकता है … भाजपा हाई कमान जल्द कोई बड़ा निर्णय लेगा.. हालांकि इन सब अफवाहों से बेफिक्र होकर मुख्यमंत्री अपने काम मे लगे रहे उनका दो दिन का दिल्ली दौरा भी था … जब सीएम अपने दिल्ली दौरे पर गए तब भी यही अफ़वाह फैली की सीएम त्रिवेन्द्र को दिल्ली में आलाकमान ने तलब किया है जब  मुख्यमंत्री दिल्ली में मौजद थे तो उत्तराखण्ड की शोशल मीडिया में हलचल मची थी…सबकी नजर इस बात और थी क्या हकीकत में कोई बदलाव हो रहा है…इन सब अफवाहों की खबर मुख्यमंत्री तो जरूर रही होगी ..लेकिन 3 दिन बाद जब सीएम  दिल्ली से लौटे तो वो इन सब अफ़वाहों से बेफ़िक्र नजर आए …ओर खुलकर इस मुद्दे पर अपना बयान भी दिया …मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सब चलता रहता है…कुछ लोग बौखलाहट में इस तरह की अफवाहें फैलाते रहते है ये सब राजनीति का सामान्य हिस्सा है … मुख्यमंत्री का आत्मविश्वास और उनकी हल्की सी मुस्कुराहट अपने विरोधियों पर बड़ा निशाना तो साध ही रही है साथ ये भी साबित कर रही है कि अभी राज्य के राजा त्रिवेन्द्र सिंह को कोई बड़ा खतरा नही है

गौरतलब है कि 20 साल के उत्तराखण्ड में राज्य ने 9 मुख्यमंत्री को देखा है और भाजपा की 2007 की  सरकार में ही मुख्यमंत्री के बदलने का सिलसिला शुरू हुए था .तत्कालीन मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूरी को बदल कर भाजपा आला कमान ने डॉ निशंक को सीएम बना दिया था…उसके बाद सत्ता में कांग्रेस आयी तो तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय  बहुगुणा को बदल कर हरीश रावत को सीएम बना दिया गया था ..यानी सूबे में भाजपा और कांग्रेस की सरकारें अपने सीएम को बदलती रही है…जिसका परिणाम ये हुआ कि अब जो भी सीएम गद्दी पर बैठता है उसके बारे में ये चर्चाए आम हो जाती है को ये भी ज्यादा दिन सत्ता पर नही रह पाएंगे और सीएम को बदला जाएगा …आजकल उत्त्तराखण्ड की राजनीति में भी यही अफवाहें फिर से सियासी गलियारों में घूम रही है … हालांकि राजनीति के जानकार मानते है इस तरह की अफवाह उड़ी है तो कुछ न कुछ तो हलचल रही होगी ।

https://youtu.be/XAXJBK0cwIU

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *