Your browser does not support the video tag.

यह रुद्रपुर में चल क्या रहा है किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा.. क्या आजकल नेता और अधिकारियों में द्वंद चल रहा है… ऐसे कयास हम इसलिए लगा रहे हैं क्योंकि अभी कुछ दिन पहले रुद्रपुर के कप्तान के हटने के बाद कई लोगों ने दावा किया कि कप्तान को क्षेत्रीय नेताओं से लड़ना भारी पड़ गया… चलिए साहब यह तो आई गई बात हो गई लेकिन अब एक बार फिर अधिकारियों को टारगेट करने का सिलसिला शुरू हो गया है क्षेत्र के विधायक का कहना है कि जिलाधिकारी साहब उन्हें और उनकी बातों को वजन नहीं देते है और इसी बात को लेकर लोकजन टुडे के कुमाऊं प्रभारी राजीव चावला से बात करते हुए उन्होंने अधिकारियों द्वारा योजनाएं ना बनाना और ग्राउंड लेवल पर का निरीक्षण ना करने का आरोप लगाया और साथ ही साथ यह भी आरोप लगाया कि विधायकों की बातों का विश्वास नहीं करते अधिकारी… इसकी शिकायत वह मुख्यमंत्री श्री जरूर करेंगे.. सवाल तो खड़ा होता है कि अभी तक 3.5 साल बीत चुके हैं अचानक अब ऐसा क्या याद आ गया विधायक जी को… भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने डीएम उधम सिंह नगर नीरज खैरवाल पर अपनी खिल्ली उड़ाते हुए मजाक बनाने का आरोप लगाया है जिसको लेकर भरी मंत्री की बैठक को राजेश शुक्ला छोड़कर चले गए थे वहीं सूत्रों की मानें तो पहले इसी तरह की अभद्रता करने के मामले में जिला अध्यक्ष भाजपा ने कप्तान का तबादला करा दिया था लेकिन क्या अब मिशन डीएम शुरू हो चुका है सूत्रों की बातों पर यकीन करें तो जिला भाजपा पार्टी के एक बड़े नेता से हुई अनबन के चलते कप्तान साहब का ट्रांसफर कर दिया गया सूत्र बताते हैं इस बात का हल्ला जब पूरे रुद्रपुर में मचा तो जिले के बड़े नेताओं में खलबली मच गई और मुख्यमंत्री के करीबी होने के दावे ठोके जाने लगे सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि इसी जंग के चलते अब बारी है जिले के बड़े अधिकारी की और कौन हटाएगा इस बड़े अधिकारी को… किसको मिलेगा इसका खिताब.. लगता है इसी होड़ में आजकल छुटभैयो से लेकर बड़े नेता बड़े अधिकारियो को निपटाने में जुट गये हैं.. कल मौजूद मीटिंग में भी कुछ ऐसा ही हुआ है मीटिंग में मौजूद सूत्र नाम ना छापने की शर्त पर बताते हैं कि ताना-तानी दोनों तरफ से रही कोई भी झुकने को तैयार नहीं था… अब देखने वाली बात यह होगी कि बड़े घर से क्या पैगाम आता है साहब के लिए…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here