सब्जी के ट्रक से पकड़ी दो करोड़ रुपए की स्मैक!

Share your love

दो करोड़ की स्मैक के साथ आरोपी

 

 

रिपोर्ट तबरेज खान

कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते देशभर में लगे लाकडाउन के बावजूद भी अवैध काले कारनामों में लगे शातिर बाज नहीं आ रहे हैं, एक ऐसे ही ताज़ातरीन मामले में सब्जी के ट्रक में छिपाकर लाई जा रही करीब दो करोड़ रुपए की 510 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
मामला कोतवाली विकासनगर क्षेत्र का है, जहां आज सुबह कोतवाली विकासनगर पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, हरबर्टपुर क्षेत्र से आवश्यक सेवा सब्जी के रूप में लगे एक ट्रक से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिनके पास से 510 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। जिसकी अंतरराष्ट्रिय बाजार में कीमत दो करोड़ के करीब बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह लोग ट्रक द्वारा यूपी के बरेली क्षेत्र से हरी मिर्च कट्टों की आड़ में बरेली से ही स्मैक खरीदकर लाये थे। कोतवाली विकासनगर पुलिस को मिली इस अहम कामयाबी के बारे में जानकारी देते हुए एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल ने पुलिस को इस बारे में काफी समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग लाकडाउन के दौरान इस तरह अवैध धंधों को अंजाम दे रहे हैं। जिस पर कोतवाली पुलिस लगातार नजर बनाये हुए थी, जिसके चलते आज कार्रवाई को अंजाम देते हुए इस पूरे खेल का भंडाफोड़ किया गया। बताया कि गिरफ्त में आया एक शातिर शेरदीन इससे पहले भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है, जिसकी मंशा लाकडाउन के बाद इस स्मैक को सेलाकुई आदि क्षेत्र में मजदूरों और स्टूडेंट को बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की थी। साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आये दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में सहित संबंधित धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है, साथ ही मामले में शामिल अन्य लोगों की धरपकड़ के भी प्रयास किये जा रहे हैं।

प्रमेन्द्र डोभाल, एसपी देहात देहरादून

https://youtu.be/VaNh0ByevTE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *