10 हज़ार लोग पहुचे पौड़ी!

लोकजन टुडे, पौड़ी

रिपोर्ट-मुकेश बछेती

https://youtu.be/vH0AVMBHO1s

जनपद पौड़ी में लॉक डाउन होने के बाद बीते 21 मार्च से विभिन्न प्रदेशों से अभी तक दस हजार से अधिक लोग पहुंचे हैं इन सभी लोगों की जांच के लिए जिला प्रशासन की ओर से जिला पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया गया है कि जनपद पौड़ी आने वाले सभी लोगों की अच्छे से जांच की जाए और ग्राम पंचायत स्तर पर इनकी देखरेख की जाए यदि कोई भी व्यक्ति जुखाम खांसी आदि संक्रमण से ग्रसित पाया जाता है तो उसे तुरंत चिकित्सालय लेकर उसकी जांच करवाई जाए ताकि कोरोना से संबंधित संक्रमण होने के संभावना होती है तो अन्य लोग इससे ग्रसित न हो पाए।

जनपद पौड़ी में अब तक 1144 ग्रामपंचायत में 10398 लोग विभिन्न स्थानों से अपने गांव की तरफ वापस लौट रहे हैं वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जो भी लोग अपने अपने गांव की तरफ वापस आ रहे हैं सभी लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर गांव पहुंचे वहीं ग्राम प्रधान सुशील ने बताया कि उनके गांव में 5 लोग बाहर से आए हैं और इन सभी लोगों से रोज फोन में वार्ता की जा रही है यदि उन्हें किसी भी प्रकार की जुखाम खांसी आदि संक्रमण की शिकायत मिलती है तो उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जाएगा। वहीं जिला पंचायती राज अधिकारी एमएम खान ने बताया कि जिला प्रशासन से मिले निर्देशों के बाद ग्राम पंचायत स्तर पर टीमों का गठन किया गया है जो कि बाहर से आने वाले सभी लोगों की सूची उन्हें मुहैया करा रहे हैं साथ ही रोजाना उनसे फोन पर वार्ता कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली जा रही है। यदि किसी भी व्यक्ति को संक्रमण संबंधित संभावना होती है तो एहतियात के तौर पर उसे तुरंत स्वास्थ्य विभाग की मदद से उसे कोरेंटाइन किया जाएगा और जब तक उसकी स्वास्थ्य की रिपोर्ट नहीं प्राप्त नही हो जाती तब उसे वही रखा जाएगा..

https://youtu.be/XzMiCp3_CAU

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *