*लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर निकले डीएम और कप्तान।*
राजीव/ लोकजन टुडे।
रुद्रपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर उत्तराखंड सरकार ने 31 मार्च तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है बावजूद उसके लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं और अपने घरों से बाहर भारी संख्या में निकलकर शहरों की ओर मुख्य बाजार में भ्रमण करते दिखाई दे रहे हैं।
जिसको लेकर आज जिले के डीएम नीरज खैरवाल और एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने सड़कों पर उतर कर शहर और जिले का जायजा लिया, साथ ही राज्य में घोषित लॉकडाउन का पालन ना करने वाले लोगों पर सख्ती दिखाते हुए एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने यातायात पुलिस के साथ-साथ सीपीयू को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं, उसके बावजूद भी अगर लोग सड़कों पर गाड़ियों से निकलते हैं तो गाड़ियों का चालान कर सीज करने की कार्यवाही करें।