चलो किसी को तो उत्तराखंड पुलिस की याद आयी हमेशा सुरक्षा के लिए तत्पर टीम अरुण मोहन जोशी हो या टीम उत्तराखंड पुलिस हो… सभी ने ये साबित कर दिया है कि मित्रता सेवा भाव अगर किसी को सीखना हो तो इनसे सीखे अपनी जान की परवाह बिना किये पुलिस आज भी हमारी आपकी सुरक्षा मे सदैव मुस्तैदी के साथ साये की तरह खड़ी है जैसा कि आम है कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश बंद है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत बंद करने का ऐलान कर चुके हैं बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के बाद अगर किसी का नाम लिया जाए तो एक ही ऐसा विभाग है जो 24 घंटे हमारी सुरक्षा व्यवस्था बनाने में लगा हुआ है ऐसा नहीं है कि कोरोना वायरस से पुलिस को डर नहीं लगता और ऐसा भी नहीं कि इन सब के हमारी तरह घर परिवार नहीं लेकिन सब चीजों को दरकिनार करते हुए पुलिस महकमा जनता की सुरक्षा बनाने में लगा हुआ है साहब सैल्यूट तो बनता है इन सबके बीच उत्तराखंड का एक ऐसा विधायक भी है जिसने पुलिस की भावनाओ को समझते हुए उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क और सेनेटाइजर बांटे और ये ही नहीं जंहा जैसी स्थिति में पुलिस कर्मी दिखे उन्हें मास्क और सेनेटाइजर भी पहनाये… भला हो विधायक गणेश जोशी जी का जिन्होंने पुलिस के लिए सोचा तो… लेकिन सवाल तो खड़ा होता ही है कि अभी तक क्या किसी भी नेता को पुलिस की याद ही नहीं आयी? चलिए शायद विधायक जी से सबक लेकर देश में अन्य विधायक भी गणेश जोशी जी की थीम पर जनता के साथ पुलिस कर्मियों का भी ध्यान रखे… बहरहाल इन सब चीजों के बाद देहरादून पुलिस की कमान अरुण मोहन जोशी डीआईजी और एसपी सिटी श्वेता चौबे और उनकी टीम संभाल रही है चप्पे-चप्पे पर पुलिस उनके ऊपर पहरेदारी की जिम्मेदारी कप्तान अरुण मोहन जोशी और एसपी सिटी श्वेता चौबे की निगरानी में चल रही है जो की काबिलेतारीफ है…