लोकजन टुडे/पौड़ी
रिपोर्ट-मुकेश बछेती
फ़ाइल फोटो
जनपद पौड़ी के लक्ष्मण झूला में रह रहे 72 विदेशी पर्यटकों को दो दिनों में उनके देश भेजने की अनुमति दे दी गई है, कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे देश में लॉक डाउन हो गया था, जिसके बाद विदेशी पर्यटकओं का बाहर आना जाना प्रतिबंधित हो गया था ,उनके देश से उनको वापस ले जाने के लिए अनुमति प्राप्त हो गई थी वहीं जिलाधिकारी पौड़ी से किए गए आग्रह के बाद जिलाधिकारी पौड़ी ने इन सभी विदेशी पर्यटकों को उनके देश भेजने की अनुमति दे दी है। 2 दिनों में करीब 72 विदेशी पर्यटकों को उनके देश से भेजने की अनुमति दे दी है ।लक्ष्मण झूला से दिल्ली तक सड़क के माध्यम से भेजा जाएगा और दिल्ली में दूतावास के माध्यम से इन सभी विदेशी पर्यटकों को अपने-अपने देश भेजा जाएगा। इनमें से जर्मनी फ्रांस, रसिया, ग्रीस आदि देशों से पर्यटक लक्ष्मण झूला पहुंचे थे वहीं जिलाधिकारी पौड़ी धीरज सिंह ने बताया कि यहां घूमने के चलते ये सभी विदेशी लक्ष्मण झूला के होटलों में रह रहे थे और इनके आवाजाही में पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था जिसके बाद दिल्ली दूतावास से इनको इनके देश ले जाने के लिए आग्रह किया गया था इस आग्रह के बाद इन सभी विदेशी पर्यटकों को उनके देश भेजने की अनुमति दे दी गई है।
जिलाधिकारी पौड़ी