देहरादून।।
देह भर के अलग अलग शहरों से परदेशियों का पलायन।।
उत्तराखंड में रह रहे लोग भी अपने घर के लिए हो रहे रवाना।।
लॉक डाउन के दौरान बंद फैक्टरियों के चलते हुए बेरोजगार कर रहे वापसी।।
सैकडों किलोमीटर की दूरी पैदल ही चलने को मजबूर।।
कंधों पर बोझा लादे तय कर रहे सैकडों किलोमीटर की दूरी।।
विकासनगर के बड़ा रामपुर से भी आठ मजदूर बिजनौर के लिए हुए रवाना।।
दून में भी रोजगार के लिए आए कई लोग करना चाहते है घर वापसी।।
लेकिन आवाजाही पर लगी रोक के चलते है मजबूर।।