देखिये वीडियो मंत्री धन सिंह रावत अचानक पहुंच गए हॉस्पिटल*दौरा!

Share your love

मुकेश बछेती
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज जिला चिकित्सालय पौड़ी का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी उनका हालचाल जानते हुए जिला अस्पताल पौड़ी की ओर से दी जा रही सुविधाओं के विषय में वार्ता की गई।

धन सिंह रावत ने कहा कि आज पूरा प्रदेश कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है उनकी सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग के प्रत्येक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 50 लाख आवंटित की गई है इसके साथ ही सभी विधायकों की ओर से भी 15 लाख और सांसद ने 1 करोड़ की आर्थिक मदद की जा रही है। कोरोना महामारी के दौरान प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण है और सभी चिकित्सक अपना पूरा समय दे रहे हैं। प्रदेश में रहने वाले सभी मजदूर और जरूरतमंद लोगों को सरकार की ओर से भोजन मुहैया कराया जा रहा है और कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रह सकता पहले भंडारों का आयोजन किया जा रहा था लेकिन अब जरूरत के अनुसार भोजन के पैकेट बनाकर लोगों को मुहैया करवाए जा रहे हैं। उनकी सरकार इस महामारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वह प्रत्येक व्यक्ति से भी उम्मीद करते हैं कि वह लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें ताकि जिस उद्देश्य से लॉक डाउन किया गया है वह सफल हो सके।

https://youtu.be/IF6t13YQQ7w

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *