रिपोर्ट-मुकेश बछेती
कोरोना महामारी के बीच में पौड़ी से सटे पाबौ क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है पाबू में अपने पशुओं के लिए चारा लेने गई एक महिला की चट्टान से पैर फिसलने से मौत हो गई बताया जा रहा है कि महिला अपने पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गई थी महिला का नाम कल्पेस्वरी देवी बताया जा रहा है महिला की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, महिला लगभग उम्र 56 साल की थी । चौकी इंचार्ज अजय सिंह ने बताया कि कल्पेश्वरी देवी घर पास ही पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गई थी। इसी बीच उनका पाव चट्टान से फिसला और वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। धायल अवस्था में उन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से फिर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन महिला ने जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। अकाल हुई महिला की मृत्यु से पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल है।