रिपोर्ट-मुकेश बछेती
जिला पूर्ति विभाग पौड़ी ने सभी तहसीलों में जरूरतमंद लोगों को राशन पहुंचाने की तैयारी पूरी कर ली है,जिसके तहत जरूरतमंद लोगों को आटा-5 किलो, चावल-3 किलो,दाल-1किलो तेल-₹ और मसालों के पैकेट बनाकर जिला मुख्यालय से अलग-अलग तहसील और ब्लॉक में ट्रकों को भेजने का कार्य आज से शुरू कर दिया गया है,
जिसके लिए तहसील और ब्लाक स्तर पर वालंटियर टीम का भी गठन कर दिया गया है जो वालंटियर जरूरतमंद लोगों को उनके घर घर जाकर यह पैकेज पहुंचाने का काम करेंगे ।उन्होंने बताया कि घर-घर पहुंचाने का मकसद सोसल डिस्टेंस को बनाए रखना है जिससे किसी एक जगह में भीड़ इकट्ठा ना हो सके और प्रधानमंत्री द्वारा सोसल डिस्टेंस करने की पहल का पालन गांव-गांव घर-घर तक कराए जा सकें। उन्होंने इसी तरह सब्जियां भी होम डिलीवरी करवाने की बात कही उन्होंने कहा अभी नगरपालिका क्षेत्रों में सब्जियों की होमडिलिवरी कराई जा रही है मगर आने वाले समय में गांव-गांव तक होम डिलीवरी कराने का लक्ष्य रखा गया है जिससे हर किसी को घर में ही उपलब्ध कराई जा सके।