देहरादून।।
29 दिनों से बंद FRI का मुख्य द्वार खोला गया।।
19 मार्च को सील किया गया था FRI परिसर।।
SDM,CO मसूरी,नायब तहसीलदार और चौकी प्रभारी की मौजूदगी में खोला द्वार।।
उच्च अधिकारियों के आदेशों पर एफआरआई के कुल 6 द्वार खोले गए।।
शहर में लागू लॉक डाउन की तरह ही करवाये जाएंगे नियमों का पालन।।
3 ट्रेनी IFS में कोरोना संक्रमण की पुष्टि पर किया गया FRI सील।।
सिर्फ IGNFA परिसर रहेगा क्वारेन्टीन,किसी के भी आने जाने पर रहेगी रोक।।