

रिपोर्टर प्रवीण सैनी
लॉक डाउन का पालन कराने के लिए लक्सर प्रशासन हरकत में आ गया है जिसके चलते प्रशासन ने अभियान चलाकर 200 गाड़ियों को सीज कर दिया। इतना ही नही लॉक डाउन का उलंघन करने पर15 लोगो की गिरफ्तारी भी की गई है। गौरतलब है कि लक्सर में बीते कुछ दिनों से स्थानीय लोग लॉक डाउन का उलंघन कर रहे थे जिसके चलते प्रशासन हरकत में आया और खुद लक्सर एसडीएम पूरण सिंह राणा को सड़कों पर उतरना पड़ा। एसडीएम ने पुलिस प्रशासन के साथ सख्त चेकिंग अभियान चलाया और लॉक डाउन का उलंघन करते हुए पाए गए लोगो पर सख्त कार्यवाही की। इस दौरान एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि उलंघन करने वाले 200 लोगो पर कार्यवाही करते हुए उनकी गाड़ियों को सीज कर दिया है साथ ही 15 लोगो की गिरफ्तारी भी की गई है। एसडीएम ने बताया कि लॉक डाउन का उलंघन करने वालो को बिल्कुल भी बख्शा नही जाएगा , उलंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उनका ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।
पूरण सिंह राणा, एसडीएम, लक्सर