रिपोर्ट: सैयद मशकूर
कारी इसहाक गोरा ( देवबन्दी उलमा)
सहारनपुर। विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने लाँकड़ाऊन में रमज़ान कैसे गुज़रना है को लेकर फ़तवे की शक्ल में गाइड लाईन जारी की हैं और साथ ही अपील की है कि रमज़ान की इबादत अपने घरों में रहकर ही करें। दारूल उलूम देवबंद ने लाँकड़ाऊन का ईमानदारी से पालन करने की अपील की है। इस सम्बंध में
प्रसिद्ध देवबंदी आलिम क़ारी इसहाक़ गोरा ने बताया कि दारुल उलूम ने अपनी अपील में ग़रीबों का पूरा ध्यान रखने पर ज़ोर दिया है । उन्होंने कहा हैं कि रमज़ान में ज़्यादा से ज़्यादा इबादत का ऐहतमाम करें। फ़िज़ूल और गुनाह वाले कामों से अपने आपको बचाते रहे।अल्लाह से दुआ करें कारोना जैसी वबा से पूरी दुनिया ख़ासकर हमारे देश हिंदुस्तान की हिफ़ाज़त फ़रमाए।