तीमारदार की रिपोर्ट कोरोना पोजिस्टिव आने से गांव में हड़कम्प!

Share your love

रिपोर्ट  सुशील कुमार झा

लोकजन टुडे/ खानपुर क्षेत्र के नगला इमरती गांव की एम्स में भर्ती एक महिला की तीमारदार की रिपोर्ट कोरोना पोजिस्टिव आने से गांव में हड़कम्प मचा है।स्वास्थ्य विभाग व पुलिस ने रात में ही 28 लोगो को उठा लिया था। जिन्हें आइसुलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है वन्ही आस पड़ोस के लोगो की भी स्किरिनिग की गई है। WHO की टीम गांव में एक किलोमीटर के दायरे में सर्वे कराने की तैयारी की कर रही है।


नगला इमरती की एक महिला केंसर से पीड़ित है।जिसको 20 मार्च को एम्स में भर्ती कराया गया था।जिसकी तिमारदारी के लिए उसकी बहु तभी से अस्पताल में उसके साथ थी।और लड़का भी आता जाता रहता था ।17 अप्रेल को वह नगला इमरती आयी थी। और दो दिन गांव में रुकने के बाद एम्स में लौट गई ।इसी बीच वह परिवार के साथ रही और कई लोगो से मिली।एम्स की नर्स व अटेंडेंट के साथ ही महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।जिससे गांव में सतर्कता बढ़ गयी है। बुधवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कोरोना पॉजिटिव महिला के आस पड़ोस के लोगो की स्क्रीनिंग की।बाद में W H O की टीम भी गांव में पहुंची ।टीम ने ग्राम प्रधान सहित कई लोगो से जानकारी हासिल की। डॉ आंसू सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान , आसा , आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित की जाएगी जो गांव में एक किलोमीटर के दायरे में सर्वे करेगी ।उनकी रिपोर्ट के आधार पर गांव स्क्रिनिग कराई जाएगी ।यदि जरूरत पड़ी तो गांव को सील भी किया जा सकता है ।टीम में नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ पंकज मिश्रा, अनुराग भारद्वाज, नवीन त्यागी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *