प्रेमनगर
नासमझ कहे या फिर गैर जिम्मेंदार.. ये कौन लोग हैं जो अपनी जिम्मेंदारियों से भाग रहे हैं.. निश्चित ही ऐसे लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए.. हम बात कर रहे हैं ऐसे लोगों की.. जो मानव जाति के लिए दुश्मन बन गए… आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे क्वॉरेंटाइन सेंटर की जो अपना कूड़ा गंदगी गांव में डालते हुए रंगे हाथ पकड़े गए जिसको कोरनटाइन सेंटर में कोरोना पॉजिटिव लोगों का इलाज चल रहा है क्या ऐसे कूड़े करकट से गांव वालों में बीमारी फैलने का डर नहीं है? उसको कोरनटाइन सेंटर का पूरा कर कर गांव में फेंका जा रहा है इस बात को लेकर गांव वालों ने इसका विरोध किया तो साहब लोग अपनी गाड़ी छोड़कर ही भाग गए.. क्योंकि भाई जनता है यह तो यह सबक सिखाना भी बेहतर जानती है गलती का एहसास कराना भी जानती है आइए देखिये नजदीकी गांव को बनाया कूड़ेदान..

