

सचिवालय का काला सांप पकड़ा गया।
कौन है ये काला सांप, जो आखिरकार पकड़ में आ ही गया, पूरे मामले की जानकारी के लिए पढ़िये लोकजन टुडे की ये ख़बर।
देहरादून। सचिवालय परिसर में मिला यह साहब या कोई नेता नहीं बल्कि सांप ही है पर यह नहीं पता की ये जहरीला कितना हैं लेकिन ये तो ताई हैं कि आजकल के इंसान से कम ही जहरीला हैं चलिए बताते हैं आपको ये साँप मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने पार्क में घूम रहा था इसकी जानकारी जैसे ही सुरक्षा कर्मियों को लगी तुरन्त वन विभाग को दी गयी जिसके बाद काले साँप को पकड़ कर जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया आज के वक्त के साथ ही इंसान भी बदलता जा रहा है लेकिन इस बदलते दौर में सांप की दस्तक कोई नई बात नहीं है। आनन फानन में वन विभाग को सूचना दी गई जिसके बाद वन विभाग रेस्क्यू कर काले सांप को पकड़ा।