रिपोर्ट कार्तिक बिष्ट लोकजन टुडे रामनगर


कार्तिक बिष्ट
रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क की सीमा से लगता हुए हाइवे में कार सवार युवको ने हाईवे पर ऐसी हरकत की हैं जिससे उनकी जान के साथ-साथ वहाँ से गुजरने वाले अन्य लोगों की जान भी खतरे में पड़ सकती थी शरारती युवको ने सड़क पार करने की कोशिश कर रहे हाथी पर जमकर पत्थर फेंके,उनकी इस हरकत से हाथी के हिंसक होने का खतरा भी हैं मोहान से मरचुला के बीच कार संख्या UK04 U 1470 मे सवार युवको ने यह दुस्साहस किया हैं. बताते चले कि इस क्षेत्र में हाथियों द्वारा कई अप्रिय घटना पहले कई बार हो चुकी है जिसमे कई लोगो को जान भी गवानी पड़ी है शरारती तत्वों की इस घिनौनी हरकत से कही आगामी समय मे कोई बड़ी घटना न हो जाए