

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जनपद के जसपुर में नवविवाहिता की मौत के बाद हत्या का मुकदमा लिखने के लिए सिफारिश करने पहुंचे मृतका के भाई के साथ सत्ताधारी पार्टी के जिलाध्यक्ष के साथ में जिले के दो महामंत्रियों को एसएसपी ने कहा झूठा मुकदमा लिखाने की नियत से आओ तो एसएसपी ऑफिस में मत आना।
ताजा मामला उधम सिंह नगर जनपद के एसएसपी कार्यालय का है जहां बीते दिनों जसपुर में एक नवविवाहिता की मौत के बाद
परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए नवविवाहिता के ससुरालियों पर हत्या का मुकदमा लिखवाने के लिए जसपुर कोतवाली में तहरीर दी थी लेकिन मुकदमा दर्ज ना होने के बाद जब मृतका का भाई रुद्रपुर एसएसपी कार्यालय सत्ताधारी पार्टी के जिलाध्यक्ष और दो महामंत्रियों के साथ एसएसपी पर कार्यालय पहुंचा और एसएसपी से हत्या का मुकदमा दर्ज करने का दबाव बनाने लगे तभी एसएसपी ने कहा कि तुम फर्जी मुकदमा लिखाने में बहुत एक्सपर्ट हो, और तो और एसएसपी ने कहा कि अगर फर्जी मुकदमा लिखवाना हो तो एसएसपी ऑफिस मत आना।