तो क्या बीजेपी जिलाध्यक्ष के साथ साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से भी हो चुकी थी कप्तान की गहमागहमी।


रुद्रपुर। विपक्षी पार्टी कांग्रेस के द्वारा लगातार उत्तराखंड सरकार पर ब्यूरोक्रेसी हावी होने का आरोप उधम सिंह नगर जनपद के कप्तान के ट्रांसफर को लेकर हुई चर्चाओं में सही साबित हो रहा है। ऐसा हम नहीं बल्कि विपक्ष के बड़े नेताओं ने चर्चा करनी शुरू कर दी है आप भी सुनिए लोकजन टुडे से मुखातिब होते हुए क्या कहा कांग्रेसी नेता ने…
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हिमांशु गाबा ने बताया कि अधिकारियों को पहले सरकार ने अपने सर पर बैठाया ब्यूरोक्रेसी को हावी किया और जब ब्यूरोक्रेसी ने यहां के जनप्रतिनिधियों को उनकी औकात दिखानी शुरू की अभद्रता की तभी रातों-रात जिले के एसएसपी का तबादला कर दिया गया, यह काम भाजपा को पहले ही कर देना चाहिए था जब उनके जनप्रतिनिधियों के रिश्तेदारों नातेदारो के खिलाफ मुकदमें लिखे जा रहे थे। लोकजन टुडे के कुमाऊँ प्रभारी राजीव चावलाा के राजीव चावला के साथ बातचीत में हिमांशु गावा ने कहा कि प्रदेश के अंदर जीरो टॉलरेंस का शिगूफा छोड़ा जा रहा है जबकि जीरो टॉलरेंस के नाम की कोई चीज प्रदेश में है ही नहीं।