देहरादून।।
उत्तराखंड की बेटी रीटा सूरी और एसपी सिटी श्वेता चौबे को कोरोना योद्धा का सम्मान।।
आल वुमन एडवोकेट्स फोरम ने दून की एसपी सिटी और रीटा सूरी को किया शार्ट लिस्ट।।
अपने अपने कार्य क्षेत्रों में दोनों बेटियों ने निष्पक्ष और ईमानदारी की बनाई छवि।।
ईमानदारी और निष्पक्षता को देखते हुए है शार्ट लिस्ट किए गए दोनों के नाम।।
तो रीटा सूरी निष्पक्ष,निडरता से लड़ रही है भूमाफियाओं के खिलाफ लड़ाई।।
सरकारी भूमियों को खुर्द बुर्द करने वाले माफियाओं से सामने की ले रही टक्कर।।
RTI की मदद से अरबों की भूमि सरकार में भी करवा चुकी है निहित।।
दौलतराम ट्रस्ट मामलें में भी उखाड़े गड़े मुर्दे,नए सिरे से शुरू करवाई जाँच।।
जज क्वार्टर घोटाले सहित कई मामलों में न्याय की लड़ रही है लड़ाई।।
अपने भाई राजेश सूरी की अधूरी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाना है मकसद।।