
रिपोर्ट: कुलदीप रावत
देहरादून: अदम्य साहस और शौर्य के दम पर आतंकियों को मार गिराकर वीरता का परिचय देने वाले वीर सैनिकों को मंगलवार को देहरादून के क्लेमेंटाउन छावनी परिषद में वीरता पदक प्रदान किए गए। इन वीरों के सम्मान में पश्चिमी कमान पदकाभिषेक समारोह का आयोजन मंगलवार को गोल्डन डिवीजन द्वारा आयोजित किया गया।
वही आज इस ख़ास मौके पर अपनी वीरता और शौर्य का प्रदर्शन करने वाले 32 वीर सैनिकों को वीरता पदक प्रदान किए गए। जीओसी इन चीफ पश्चिमी कमान लेफ्ट जनरल आरपी सिंह ने सैन्य अधिकारियों व सैनिकों को वीरता पदक प्रदान किए। इसमें से अधिकांश ने जम्मू और कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए उन्हें मौत के घाट उतारा था और उनके इसी शौर्य और पराक्रम के लिए उन्हें वीरता पदक प्रदान किए गए जिसमें सेना मेडल और शौर्य चक्र भी शामिल है। जीओसी इन चीफ पश्चिमी कमान लेफ्ट जनरल आरपी सिंह ने सभी वीरों को शुभकामना देते हुए कहा की भारतीय सेना आज हर खतरे के लिए तैयार हे हम दुश्मन की हर नापाक हरकत का मुहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने महिलाओं की सेना में स्थायी कमीशन पर कहा कि ये अच्छी पहल है। फिलहाल सेना में नॉन कॉम्बैट पोजीशन पर महिलाओं को स्थायी कमीशन दिया जा रहा है।
वही पाकिस्तान और चाइना के फ्रंट पर कहा कि भारतीय सेना बिल्कुल तैयार है और अगर भविष्य में दोनों फ्रंट से लड़ाई होती है तो भारतीय सेना उसका मुंहतोड़ जवाब देगी।विषम परिस्थितियों में इन वीरों की वीर गाथा ने यह साबित किया है कि भारत मां के वीर सपूत मातृभूमि की हिफाजत में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने तक के लिए तैयार रहते हैं।
सेना मैडल से सम्मानित सूबेदार याकूब खान का कहना हे की वह देश के लिए किसी भी हद्द तक अपनी जान न्योछावर करने का जज्बा रखते हैं। उन्होंने कुपवाड़ा में पांच आतंकियों को मार गिराया था और वो चाहते हैं की और भी लोग देश के लिए इसी प्रकार का जज्बा रखें।
ये हुए सम्मानित…
- लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ पश्चिमी
- मेजर नीरज कुमार 4 गोरख राइफल
- लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप कुरुक 4 मद्रास रेजिमेंट
- मेजर कृष्णा दत्त तिवारी
- मेजर रोहित शुक्ला को शौर्य चक्र
- मेजर नीतीश त्यागी
- मेजर अमन कुमार राष्ट्रीय बटालियन
- मेजर शक्ति नंदन त्रिपाठी 2 बटालियन नागा रेजिमेंट
- कैप्टन अखिल राधा कृष्णन 6 गढ़वाल रायफल
- सूबेदार रविन्द्र कुमार राजपूत रेजिमेंट
- सूबेदार त्रिलोक सिंह 3 बटालियन जम्मू एन्ड कश्मीर
- सूबेदार राम निवास गुर्जर राजपूत रेजिमेंट्स
- सूबेदार मोहमद याकूब खान राष्ट्रीय रायफल
- सूबेदार सुनील कुमार गोरखा रायफल
- नायब सूबेदार राजेन्द्र प्रसाद पैराशूट रेजिमेंट
- नायब सूबेदार रविन्द्र सिंह 1 पैराशूट बटालियन
- नायब सूबेदार हरीश कुमार पीके 4 बटालियन मद्रास रेजिमेंट
- नायब सूबेदार सुंदर पाल सिंह महर रेजिमेंट
- नायब सूबेदार अनिल थापा राष्ट्रीय रायफल
- नायक सनी ठाकुर राष्ट्रीय रायफल
- नायक सुनील कुमार राजपूत रेजिमेंट
- हवलदार यम बहादुर गोरखा रायफल
- हवलदार इन्द्रबेस पैराशूट रेजिमेंट
- नायक रमेश कुमार जम्मू एन्ड कश्मीर
- नायक राजेन्द्र कुमार ,राजपूत रेजिमेंट
- लांस नायक सतेंद्र सिंह राजपुताना रायफल
- लांस नायक जगताप सिंह पंजाब रेजिमेंट
- सिपाही कुलविंदर सिंह राष्ट्रीय रायफल
- रायफलमैन रमेश सिंह धामी जम्मू एन्ड कश्मीर
- रायफलमैन रूपेंद्र प्रधान जम्मू एन्ड कश्मीर
- नायक रईस अहमद लोन राष्ट्रीय रायफल
- नायक सुनीत कुमार 3 बटालियन राजपूत रेजिमेंट
- लांस नायक रवि सिंह 3 बटालियन राष्ट्रीय रायफल
- शैपर अमनदीप सिंह को मरणोपरांत
- मेजर जनरल हरविजय सिंह को उत्कृष्ठ लेखन