रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जनपद में तैनात पूर्व कप्तान बरिंदरजीत सिंह के ट्रांसफर के मामले में हाईकोर्ट पहुंचने के मामले को लेकर अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ऊधमसिंह नगर जनपद के पूर्व एसएसपी बरिंद्रजीत सिंह के ट्रांसफर को लेकर माननीय उच्च न्यायलय की शरण को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 20 साल के इतिहास में जिलाधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारियों को समय दिया गया परफॉर्मेंस के लिए कोई अधिकारी कहता है कि उसे हटा दिया गया है तो उसके लिए अवसर दिए जाते हैं स्थान्तरण स्वभाविक भी होते हैं कुछ अच्छे कार्यों को लेकर अन्य स्थानों पर अधिकारियों की आवश्यकता होती है लेकिन अगर कोई अधिकारी कहता है कि उसको प्रताड़ित किया गया है यह उचित नहीं है हाईकोर्ट की जगह पुलिस अधिकारी अगर अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराता है तो उसकी बात सुनी जाती और उसके साथ न्याय होता।