Your browser does not support the video tag.

होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय द्वारा आम जनमानस को जाम के झाम से निजात दिलाने और  वाहन को सही ढंग से पार्क किये जाने हेतु प्रोत्साहित एवं जागरूक करने के उददेश्य से एक नयी एवं अनूठी पहल जनपद देहरादून से शुरू की गयी है। इस नई पहल का नाम है “प्रोजेक्ट पार्क वैल”। जिसके  अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति अलग-अलग स्थानों पर पार्क किये गये अपने वाहन के 50 चित्रों को विभागीय व्हाट्स एप नम्बर 9458950814 पर भेज सकेगा।