स्पीकर द्वारा शासन को भेजा प्रस्ताव अभी से स्वीकृत मान लिया जाय- सीएम
विधानसभा में हुई भर्ती घोटाले को लेकर जो ऐतिहासिक फैसला विधानसभा अध्यक्ष ने आज सुनाया है उसे लेकर सी एम पुष्कर सिंह धामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम धामी ने आदेश देते हुए कहा की स्पीकर ने जो प्रस्ताव शासन को भेजा है उसको अभी से स्वीकृत मान लिया जाय। जैसे ही प्रस्ताव मिलेगा, मैं खुद उसकी तत्काल स्वीकृति दूँगा। मैंने खुद ही भर्ती निरस्त करने का अनुरोध किया था। इसलिए स्पीकर ऋतु खंडूडी के प्रस्ताव को अभी से स्वीकृत मान लिया जाय।