Your browser does not support the video tag.

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कल जहां एक ओर आम जनता का आक्रोश देखने को मिला तो वहीं दूसरी ओर  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कठोर फैसला लेते हुए सबको चौंका दिया। नेतृत्व में सरकार बडे फैसले लेने से जरा भी हिचकती नही दिख रही है। सीएम धामी ने पौडी जिले के यमकेश्वर निवासी और पांच दिन से लापता चल रही युवती अंकिता के हत्यारे के रिजार्ट पर  देर रात बुल्डोजर चलवाकर एक बडा संदेश दे दिया है। साथ ही अपने इस फैसले से सीएम धामी ने एक मिसाल भी कायम की है।

अंकिता की हत्या के बाद लोगो में इतना ज्यादा आक्रोश है कि पुलिस की गाडी रोककर आरोपियों की जमकर धुनाई होने के साथ साथ वनंत्रा रिजार्ट पर हमला भी बोल दिया था। मुख्यमंत्री ने इस घटना के सामने आने के बाद से ही सख्त तेवरो में थे सूत्र बताते है कि मुख्यमत्री के निर्देशों पर प्रशासन ने इस रिजोर्ट पर बुल्डोजर चलाकर इसे ध्वस्त कर दिया है। साथ ही मामले में लापरवाही बरतने पर पटवारी विवेक कुमार कडाखाल को भी सस्पेंड किया गया है।