Your browser does not support the video tag.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अंकिता के हत्यारों के रिजॉर्ट पर बुल्डोजर वाली कार्रवाई की। जो की  उत्तराखंड में पहली बार हुई है। इस कार्यवाई को लेकर लोगो ने इसकी सराहना भी की है लेकिन वही कुछ लोग और विपक्ष अब इस मुद्दे क़ो तूल देने लगे है। उनका कहना यह हैं की रिजॉर्ट क्यों तोड़ा गया।  अंकिता के साथ जिस तरह का घिनौना अपराध इन्होने किया है ऐसे में तो उनके इस रिजॉर्ट क़ो पूरा ध्वस्त कर देना चाहिए सीएम धामी से जनता की ये उम्मीद है कि केवल ट्रेलर नहीं पूरी फ़िल्म दिखाइए।  वहीं कुछ लोगो का कहना है की रिजॉर्ट को ध्वस्त इसलिए किया गया है जिससे की पुलिस  वहा से साक्ष्य न जुटा पाए और अपराधी छूट जाए। लेकिन असल मायनों में तो पुलिस पहले ही रिजॉर्ट से साक्ष्य जुटा चुकी थी और अंकिता की मौत रिजॉर्ट में नहीं बल्कि पानी में डूबने से हुई थी।