अब तक रेस्क्यू किए गए 6 पर्वतारोही
द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी में एवलांच में फसे ट्रेकर्स के लिए भारतीय वायु सेना का सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन जारी अब भी जारी है। भारतीय वायु सेना का पहला रेस्कयू हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी के मातली हेलीपैड पहुंच गया है। आपको बता दें कि जहां मंगलवार को शुरू हुए रेस्कयू ऑपरेशन में पांच पर्वतारोही बचाए गए थे तो वहीं आज सवेरे वायुसेना के हेलीकॉप्टर के द्वारा 06 घायल ट्रेकरों को रेस्क्यू कर मातली हेलीपेड लाया गया है। भारतीय वायु सेना का दूसरा हेलीकॉप्टर अब एवलांच में फसे अन्य लापता पर्वतारोहियों की खोज के लिए रवाना हो गया है। गौरतलब है की अब भी करीब 25 से ज्यादा पर्वतारोही द्रोपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी में फंसे हुए है और लापता है। भारतीय वायु सेना के 3 विशेष चोपर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं।