मंत्री के भाई के घर में लूट को अंजाम देने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार

Share your love

उत्तराखंड : बीते दिनों कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर में हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को आशारोडी के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों के पास से लगभग 3 लाख 24 हजार की नकदी और साथ ही लाखों के गहने भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा लूट के पैसों से खरीदी बाइक और एक देसी तमंचा भी बरामद किया गया है।

देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर  ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी में से आरोपी नावेद को 2018 में मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी थी और नावेद पर मुजफ्फरनगर में डकैती, लूट, पुलिस मुठभेड़ जैसे आठ मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।साथ ही बाकी फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

बता दें कि डोईवाला पुलिस ने पूर्व में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है जिनके कब्जे से 8 लाख 70 हज़ार नकदी के साथ सोने और हीरे के जेवरात बरामद हुए थे। देहरादून में दिन दहाड़े ये लूट की घटना की गई थी।