चिंतन शिविर में अचानक से पहुंचे सीएम धामी
देहरादून : मसूरी में हो रहे चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अचानक से पहुंच गए। जिसके बाद सभागार में सबसे पीछे की पंक्ति में बैठकर पूरी गम्भीरता से उन्होंने अधिकारियों व विशेषज्ञों का विचार विमर्श देख व सुना।
मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में चल रहे चिंतन शिविर के आज के समापन सत्र में देर सायं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक सरदार पटेल भवन सभागार में पहुँचे और अन्य अधिकारियों के मध्य बैठकर एक श्रोता के रूप में विचारों को सुनने लगे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान बेहद गंभीरता के साथ प्रस्तुतिकरण को देखने के साथ ही अधिकारियों के विचारों और सुझावों को सुना।