बॉर्डर पर हाथी के जोड़े का आतंक, यूपी और उत्तराखंड के सीमावर्ती इलाकों में हड़कंप।

Share your love

यूपी में दिखे हाथियों से उत्तराखंड में भी हड़कंप।

राजीव चावला/ लोकजन टुडे/ बिलासपुर, रामपुर

रूद्रपुर|जिला मुख्यालय रुद्रपुर से लगते हुए उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के इंदरपुर गांव में कल से हाथियों ने आतंक मचाया हुआ है आज सुबह शौच को गए 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति को हाथी ने पटक दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया । जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया जहाँ पर उसका इलाज चल रहा है । वही एक और सख्स को आज दोपहर हाथी ने पटक पटक कर मार दिया। घटना की सूचना पर वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुच गयी है।


उधम सिंह नगर जिले से लगते हुए उत्तरप्रदेश जिले के रामपुर इंदरपुर गांव में एक संख्स को मार दिया । जबकि खेत में सोच करने गए 45 वर्षीय इंदरपुर निवासी लखविंदर को पटक कर घायल कर दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लखविंदर शौच करने खेत मे गया हुआ था, तभी एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया जिसमें वह जख्मी हो गया । आनन फानन में परिजन द्वारा घायल को जिला अस्पताल रूद्रपुर लाया गया जहाँ पर उसका इलाज चल रहा है । वही दूसरा मामला इंदर पुर का है जहाँ पर मूल रूप से बिहार निवासी देनाथ को हाथी ने पटक पटक कर मार दिया। मृतक गाँव मे फेरी का काम किया करता था । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन व वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुच गयी है । शव को कब्जे में लेते हुए रामपुर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हाथियों द्वारा अब तक कई एकड़ गन्ने की फसल को रोद दी है । वहीं वन विभाग गाव वालो की मदद से हाथियों को जंगल में भागने का प्रयास कर रही है । वहीं घायल के परिजनों ने बताया कि कल देर रात से दो हाथियों ने क्षेत्र में आतंक मचाया हुआ है जिसमे से एक सख्स को हाथी ने मार दिया है जबकि खेत में सोच करने गए लखविंदर को बुरी तरह घायल कर दिया है। घायल का रुद्रपुर जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *