खतरनाक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है और क्रिकेट जगत में भी इससे संक्रमित खिलाड़ी सामने आ रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम जहां इंग्लैंड दाैरे का सपना देख रही है तो वहीं अब उनके लिए बुरी खबर सामने आई है।
पाकिस्तान टीम के सात और खिलाड़ियों को कोरोना वायरस रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है। इस तरह से पाकिस्तान की 29 सदस्यीय टीम में संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या अब कुल 10 हो गई है। इस खबर की पुष्टि खुद पाकिस्तानी बोर्ड ने की है। इस तरह उसका इंग्लैंड दौरा मुश्किल में दिख रहा है।
पॉजिटिव पाए गए 7 क्रिकेटरों में फकर जमां, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान और वहाब रियाज के नाम शामिल हैं।
इससे पहले पाकिस्तान के क्रिकेटर शादाब खान, हारिस रऊफ और हैदर अली कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने अपने बयान में कहा- जांच में पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों कुछ ऐसे फिट खिलाड़ी भी हैं, जिनपर इसका कोई लक्षण नहीं मिला था। हम सभी क्रिकेटरों की गहन जांच कर रहे हैं और सभी को निगरानी में रखा है।