जोशीमठ में लगे एनटीपीसी गो बैक के पोस्टर

Share your love

देहरादून : जोशीमठ में हो रहे भू धसाव के कारण वहा की आम जनता खासा परेशान है। जिस कारण ठंड, बारिश और बर्फबारी के मौसम में लोगो को अपना घर छोड़कर कही और शरण लेनी पड रही है।

और अब जोशीमठ के स्थानीय लोगों ने एनटीपीसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं स्थानीय लोगों ने अपने आवासीय मकान सहित दुकानों में गाड़ियों में एनटीपीसी के खिलाफ एनटीपीसी गो बैक के पोस्टर लगाकर विरोध करना शुरू कर दिया है।

जोशीमठ में हो रहे लगातार भू धसाव से एक ओर जहां जोशीमठ का अस्तित्व लगातार खतरे में हैं वही जोशीमठ के स्थानीय लोग इसका जिम्मेदार एनटीपीसी को मान रहे हैं।। स्थानीय लोगों ने पहले भी एनटीपीसी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सड़कों पर उतरे ,वही अब ग्रामीणों ने अपने आवासीय मकान , दुकानों एवं वाहनों में एनटीपीसी गो बैक पोस्टर लगाया है।