29 और 30 जनवरी को होगी बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
देहरादून: बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 29 और 30 जनवरी को ऋषिकेश में आयोजित होगी। इस बैठक को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है।
बैठक को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि कार्यसमिति की बैठक से पहले कार्य समिति के सदस्यों के नाम की घोषणा की जाएगी साथ ही कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की जाएगी तो वही आने वाले लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी।