देहरादून के सीमाद्वार में आईटीबीपी के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया

0
26
Your browser does not support the video tag.

देहरादून : देहरादून के सीमाद्वार में आईटीबीपी के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। जवान ने सर्विस इंसास राइफल से गोली चलाई। अभी तक आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस जांच में जुट गई है। जवान को अस्पताल ले जाया गया है।

थाना हाजा पर विपिन मिश्रा उप सेनानी जीडी 23 वीं बटालियन आइटीबीपी सीमाद्वार देहरादून* द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत उक्त कंपनी का *हेड कांस्टेबल सिद्धिराम गॉड जो दिनांक 7 फरवरी 23 को कैंप परिसर में जिम गार्ड ड्यूटी में अपने इंसास राइफल के साथ ड्यूटी* कर रहा था।

अपनी राइफल से अपने को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास. किया गया जिसको तत्काल महंत इंद्रेश अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल किया गया जो उपचाराधीन है दी गई! प्राप्त तहरीर पर. तत्काल सूचना उच्चाधिकारी गणों को द्वारा उचित माध्यम दी गई एवं प्राप्त *आदेश निर्देशों पर सिद्धराम गॉड* के विरुद्ध *अंतर्गत धारा 309 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत* किया गया जांच एवं विवेचना प्रचलित है।