एक्सक्लुसिव
कार्तिक बिष्ट । रामनगर
रामनगर। तराई पश्चिमी वन प्रभाग का मामला 9 दिन पूर्व 26 अप्रैल को मालधन (जसपुर रेंज)व बैलपड़ाव रेंज में शावकों की मौत हुई थी आज फिर तराई की ही बन्नाखेड़ा रेंज में एक और शावक की मौत
तेंदुए की मौतों को हमेसा से ही बताया जाता है आपसी संघर्ष
तेंदुए की मौत बेहद चिंता का विषय।
बन्नाखेडा रेंज के धमोला बीट में मिला गुलदार के शावक का शव। मादा शावक की उम्र लगभग एक से ढेड वर्ष तक बताई जा रही । वनाधिकारियों के अनुसार मादा शावक की मौत का कारण आपसी संघर्ष बताया जा रहा है।
शावक के शव को भेजा गया पोस्टर्माटम के लिये।