चिराग ने पावर लिफ्टिंग में दो गोल्ड मेडल जीतकर उधम सिंह नगर का नाम किया रोशन

Share your love

रिपोर्टर:वेद प्रकाश यादव

ऊधमसिंह नगर: हरिद्वार जिले मे आयोजित दो दिवसीय वर्ल्ड पॉवरलिफ्टिंग लीग क्लासिक मे किच्छा क्षेत्र के वार्ड नं 16 के टीचर्स कॉलोनी के रहने वाले चिराग शर्मा ने पुरूष वर्ग की 75 किलोग्राम की कैटेगरी सीनियर बेंच प्रेस मे 120 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड मेडल एवं स्ट्रीक कर्ल्स मे 50 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड मेडल जीतकर किच्छा के साथ साथ पूरे ऊधमसिंह नगर जिले का नाम रौशन कर दिया।

चिराग शर्मा के वर्ल्ड पॉवरलिफ्टिंग लीग क्लासिक मे दो गोल्ड मेडल जीतने से क्षेत्र मे खुशी की लेहर दौड़ गई और उनके वार्डवासियों ने एक दूसरें को मिठाई खिलाकर चिराग की जीत पर खुशी का इजहार किया। वही गोल्ड मेडल विजयता चिराग शर्मा ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने पिता शंभू नाथ शर्मा, अपने गुरूजनों, मित्रों एवं शुभचिंतकों को दिया है। उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों ने मुझे आगे बढने की प्रेरणा दी तभी मै आज गोल्ड मेडल जीत पाया हूं।चिराग ने बताया कि पावरलिफ्टिंग मे गोल्ड लाकर देश व प्रदेश का नाम रौशन करना चाहता हूं,जिसके लिए मै अपने ओर अधिक मेहनत करूंगा।

इस मौके पर बधाई देने वालों मे देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सचिन चावला,भाजपा नगराध्यक्ष विवेक राय,कांग्रेस महामंत्री फिरदौस सलमानी,सभासद सरन संधू,श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पूर्व अध्यक्ष शिवम् शर्मा एवं महामंत्री विशाल शर्मा,युवा मंच सोसायटी के अध्यक्ष मनोज जोशी, सतीश गुप्ता,कलम जीत सिंह, नितिन चरण वाल्मीकि, शुभम शर्मा,मनीष मेहरा, कौशल शर्मा,सुमित दरगन,सहिल मित्तल एवं अन्य कई लोगों ने बधाई।