देहरादून: देहरादून में आईएमए के पास शुक्रवार देर रात चलती कार के ऊपर एक भारी-भरकम पेड़ गिर गया। हादसे में एक महिला की मौत हाे गई। जबकि पति और उनकी सात साल की बेटी घायल हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक देर रात वसंत विहार निवासी एक परिवार कार में प्रेमनगर घर आ रहा था । तभी अचानक आईएमए के पास सड़क किनारे खड़ा भारी-भरकम पेड़ कार के ऊपर पर गिर गया। इससे कार में बैठी महिला समेत तीन लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते ही कैंट कोतवाली से इंस्पेक्टर संजय मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि पेड़ दीमक लगने के कारण कमजोर हो चुका था।