Your browser does not support the video tag.

दून नेशनल हाईवे पर मोहण्ड के समीप राजाजी नेशनल पार्क आफिस के सामने चार कारें आपस में बुरी तरह से भिड़ गई और हादसे का शिकार हो गई। हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है।  इस हादसे में दो कारें पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं इस हादसे में बाइक सवार उत्तराखंड पुलिस के एक सिपाही की मौके पर मौत की खबर भी सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक सिपाही जवाहर सिंह तोमर मंगलौर कोतवाली में तैनात था और सी आर लिखवाने देहरादून जा रहा था।

सूचना के बाद मोहण्ड पुलिस चौकी टीम द्वारा मौके पर पहुंची और सड़क से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने की कोशिश में जुटी हुई है- घटना का कारण भारी वर्षा एवं तेज रफ्तार बताया जा रहा है।