देहरादून: आखिर समीक्षा बैठक छोड़कर जाने वाले कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने अफसरों से लेकर मुख्य सचिव तक शिकायत कर डाली।
मंत्री महोदय का गुस्सा अपने सचिवों के मीटिंग में ना पहुंचना ही नहीं था बल्कि गुस्सा यह भी था कि आखिर जब मंत्री जी ने बैठक बुलाई तो सचिव गैर हाजिर क्यों हुए…? आखिर उसी समय क्यों मुख्य सचिव ने भी बैठक बुलाई…?
आइए आपको सुनाते हैं मुख्य सचिव से क्या शिकायत और किस लहजे में मंत्री जी ने बात की मुख्य सचिव ने मंत्री जी की पूरी बात सुने बगैर ही फोन काट दिया।