देहरादून: ई-रिक्सा चालक ने लगाई अपने रिक्शा में आग। अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे है चालक।
माँगे न मानी जाने के चलते गुस्साए चालक ने लगाई रिक्शा में आग।पुलिस उग्र विरोध प्रदर्शन करने वालों को करवा रही शांत।
पुलिस शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने की कर रही अपील।सिटी क्षेत्र में कई रूट पर लगाया गया था ई रिक्सा पर प्रतिबंध।
चालक प्रतिबंध लगे रूटों पर ई रिक्सा चलाने की कर रहे माँग।धरना स्थल पर कई दिनों से धरने पर बैठे है ई रिक्सा चालक।