आखिर क्यों देहरादून के इस अस्पताल में मरीजों के लिए नहीं है व्यवस्था…

Share your love

देहरादून: उत्तराखंड में बदलते मौसम के मिजाज को लेकर जहां पहाड़ों में भारी बर्फबारी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की तादाद भी बढ़ने लगी है।

मरीजों के लिए कोई भी सुविधाएं उपलब्ध नहीं…

वहीं अगर आप प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में जा रहे हैं तो आपको अपनी व्यवस्था खुद ही करनी पड़ेगी क्योंकि अस्पताल प्रशासन की ओर से मरीजों के लिए कोई भी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई है ।

जानिए क्या है पूरा मामला…

पहाड़ी क्षेत्रों में जहां एक तरफ भारी बर्फबारी हो रही है, वही दूसरी तरफ इसका असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिखने लगा है। और अगर खासकर बात करे सरकारी अस्पतालों की तो सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों की तादाद भी बढ़ने लगी है ।

दून मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों…

वही दून मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई भी सुविधाएं नहीं की गई है। इसे लेकर मरीज अपने घरों से रजाई गद्दे व अलाव की व्यवस्था स्वयं कर रहे हैं । हालांकि अस्पताल में स्टॉफ नर्सों और डॉक्टरों के लिए अस्पताल प्रशासन ने अलाव जरूर मुहैया करवा रखा हैं।

दून अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ केसी पंत की मानें तो…

वही दून अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ केसी पंत की मानें तो बढ़ाते सर्दी के चलते अस्पतालों में मरीजों की तादाद भी बढ़ने लगी है। खासकर उन मरीजों की तादाद बढ़ रही है जीने की हार्ट की दिक्कत ज्यादा होती है। साथ ही डॉ.के.सी पंत ने कहा है  कि खासकर इस सर्द मौसम में लोगों को पूरे कपड़े पहनने चाहिए हालांकि के.सी पंत भी मानते हैं कि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि पहाड़ों में सड़क ब्लॉक होने से कई मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

में आने वाले मरीज भगवान भरोसे…

ऐसे में एक बात तो साफ है कि भले ही दून प्रशासन ने अस्पताल के कर्मचारियों के लिए अलाव की व्यवस्था कर दी हो लेकिन अस्पताल में आने वाले मरीज भगवान भरोसे हैं ।बहराल देखना होगा कि दून अस्पताल प्रशासन मरीजों के लिए कोई व्यवस्था करता है या फिर इसी तरह से मरीजों को ठंड में ठिठुरना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *