अमिताभ और अभिषेक बच्चन के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन को भी नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि रविवार को ऐश्वर्या और आराध्या के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामनें आई थी। हालंकि दोनों को होम आइसोलेट किया गया था।
वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि दोनों की हालत में सुधार हैं, वहीं उनका इलाज शुरु कर दिया गया हैं। बता दें कि अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन दोने भी नानावती अस्पताल में भर्ती है और उनका इलाज चल रहा है।