क्षेत्र का कार्यभार संभालते ही क्षेत्राधिकारी रुड़की ने कसी ड्रग माफियाओं के खिलाफ कमर !

Share your love

लोकजन टुडे, रुड़की 

डीजीपी उत्तराखंड के निर्देशानुसार नशे की रोकथाम हेतु “मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025” सुचारू रूप से संचालित है जिसके अंतर्गत  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने पुलिस अधीक्षक रुड़की एवं क्षेत्राधिकारी रुड़की को अपनी-अपनी टीमों को सघन चेकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया हुआ है ।

जिस क्रम में बुधवार को दो नशे के तस्करों को लगभग 7 किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह लोग छोटी-मोटी मात्रा में यह नशा बेचते हैं दोनों ही तस्करों के विरुद्ध पूर्व में भी जिला हरिद्वार में विभिन्न धाराओं में कई अभियोग पंजीकृत है दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है साथ ही अवैध नशे की तस्करी करके अर्जित की गई संपत्ति को भी खँगाल रही है  l

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी रुड़की श्री नरेंद्र पंत, थानध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी वरिष्ठ उप निरीक्षक आमिर खान, हेड कांस्टेबल रविंद्र बालियान हेड कांस्टेबल एलिस अली हेयर कांस्टेबल जमशेद अली एवं हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी शामिल थे