अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद लक्ष्मण झूला थाना फिर चर्चा में, असम की युवती समेत तीन को बंधक बनाने का मामला

Share your love

नॉर्थ ईस्ट की लड़की को बनाया गया बंधक, अंकिता भंडारी जैसा हाल करने की धमकी

पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक के कुनाऊं ग्राम में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी और बंधक बनाने का हैरतअंगेज करने वाला मामला सामने आया है। असम निवासी युवती समेत तीन लोग तीन सप्ताह तक नौकरी के चक्कर मे संचालकों के चंगुल में रहे। इस बीच प्रताड़ित कर उनपर धोखाधड़ी के लिए लगातार दबाव भी बनाया गया। बीते बुधवार सुबह मौका पाकर वह भाग निकले जिसके बाद उन्होंने पुलिस को आपबीती सुनाई और पुलिस को इस मामले का पता चला। शिकायत के बाद  लक्ष्मणझूला पुलिस के द्वारा जब मामले की तहकीकात की गई तो पुलिस के द्वारा पूरे मामले में जांच कर त्वरित कार्रवाई की गई

 

यमकेश्वर में कुछ लोगों के ऊपर असम निवासी एक युवती समेत तीन लोगों को जबरन बंधक बनाने का आरोप लगाया गया था असम निवासी पीड़ित 28 साल के अरूप कुमार के मुताबिक तीन सप्ताह पहले उन्हें नौकरी का ऑफर देकर कुनाऊं गांव में बुलाया गया था। उसके साथ में असम की ही निवासी लिंडा और रिचर्ड थे।
गांव में पहुंचने के बाद संचालकों ने उनपर अंतरराष्ट्रीय कॉल कर लोगों से ठगी करने का दबाव डाला, जिससे उन्होंने साफ इंकार कर दिया। अरूप ने बताया कि इससे नाराज होकर संचालकों ने उन्हें गांव में ही एक घर में कैद कर लिया। तीन सप्ताह तक वह संचालकों के चंगुल में रहे और इस बीच प्रताड़ित कर उनपर धोखाधड़ी के लिए लगातार दबाव भी बनाया गया। बुधवार की सुबह मौका पाकर वह किसी तरह भाग निकले।संचालकों ने चीला-बैराज मार्ग स्थित कुनाऊं पुलिया तक पीछा कर उनको पकड़ लिया और मारपीट कर उनका मोबाइल भी छीनकर गंगा में फेंक दिया। इस बीच स्थानीय लोग मौके पर आ गए और संचालक भाग खड़े हुए। अरूप ने यह भी बताया कि इन 21 दिनों में उन्होंने बंधक युवती लिंडा को कई दफा अंकिता भंडारी जैसा हश्र करने की धमकी भी दी गई। शिकायत मिलते ही पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है इस संबंध में कॉल सेंटर संचालक समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है संचालक मौके से फरार है लक्ष्मण झूला थाना पुलिस थाना निरीक्षक विनोद गोसाई ने बताया कि कॉल सेंटर संचालक गौरव वसीम और गुलाम के खिलाफ जान से मारने जबरन बंधक बनाने और ठगी से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है ।